बिहार के मोकामा में हुए दुलार चंद यादव हत्याकांड पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में तीन अधिकारियों को हटाया गया है. एसडीओ और एसडीपीओ (SDPO) पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है.
चुनाव आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी सहित बाढ़ एसडीपीओ, एसडीओ, का ट्रांसफ़र कर दिया है.
चुनाव आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार से कल दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
खबर अपडेट की जा रही है. …
दुलारचंद की हत्या के बाद पटना के एसपी ग्रामीण का तबादला, चुनाव आयोग की अफसरों पर कार्रवाई।
आयोग ने इस मामले में आयोग ने बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं, बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग का तबादला करने का निर्देश भी दिया है। गौरतलब है कि यह कदम आयोग ने क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रशासनिक निष्क्रियता की शिकायतों के मद्देनजर उठाया है।