खगड़िया: बहादुरपुर में पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा, एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
खगड़िया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को बहादुरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र के कचना गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 वर्षीय रंजीत सदा, पिता स्व. डबल सदा, निवासी कचना, को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस संबंध में बहादुरपुर थाना कांड संख्या 481/2025 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार ने किया। उनके साथ सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध हथियार की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।