सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में हंगामा: हॉस्टल मेस के खाने में कीड़े मिलने पर छात्रों का विरोध, बंद हुई मेस सेवा
सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल मेस में मंगलवार रात भोजन में कीड़े मिलने के आरोप के बाद बुधवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि रात के खाने के दौरान चार से पांच प्लेटों में कीड़े देखे गए, जिसके बाद उन्होंने वार्डन और कॉलेज प्रशासन से शिकायत की।
विद्यार्थियों का आरोप — “पहली बार नहीं हुआ ऐसा”
छात्र आशुतोष कुमार समेत कई विद्यार्थियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कई दिनों से मेस में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद जब वे प्राचार्य से मिले तो उन्हें कहा गया कि “जिनकी थाली में कीड़े मिले हैं, वे खाना न खाएं।” छात्रों ने इस बयान को गंभीर लापरवाही बताया और प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई।
विरोध के बीच बंद हुई मेस सेवा, छात्रों को नहीं मिला खाना
विवाद बढ़ने के बाद छात्रों ने देर रात ही हॉस्टल मेस का संचालन बंद करवा दिया। मेस बंद होने से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की और मेस व्यवस्था में सुधार, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में योगा क्लास में अनुशासनहीनता के नाम पर कई छात्रों से ₹1000 का जुर्माना वसूला गया, जो अनुचित है।
कॉलेज प्रशासन का पक्ष
इस मामले पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. आर.सी. प्रसाद ने बताया कि भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि छात्रों की नाराजगी को देखते हुए मेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल छात्रों से बाहर से भोजन की व्यवस्था करने को कहा गया है और जल्द ही मैस व्यवस्था को दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
फिलहाल कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच बातचीत जारी है ताकि स्थिति सामान्य की जा सके और भोजन व्यवस्था को जल्द बहाल किया जा सके।