Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पुलिस पर चली गोलियां, खदेड़कर अपराधी को किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 25, 2025

BIHAR:पुलिस पर चली गोलियां, खदेड़कर अपराधी को किया गिरफ्तार


रोपित के पास से पिस्टल, तीन कारतूस व मौके से खोखा बरामद


आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी

कटिहार. नगर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते सोमवार की देर रात एक आरोपित को पकड़ने के लिए जब उसका पीछा किया तो आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. इसके बाद पुलिस ने जान पर खेल कर आरोपित को दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस के साथ खाली खोखा भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार, बीती रात नगर थाना पुलिस पेट्रोलिंग में थी. नगर थाना के कौशल कुमार, मधुसूदन कुमार पुलिस दलबल के साथ कर्पूरी बाजार की ओर थे. इसी दौरान संदिग्ध युवक एक दुकान के बाहर खड़ा था. पुलिस को देख आरोपित भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए उसे खदेड़ा. कर्पूरी बाजार से आरोपित सिटी बुकिंग पार्सल ऑफिस भागते हुए पहुंचा. अपने पीछे पुलिस को देख आरोपित ने कमर से पिस्तौल निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही की गोली किसी भी पुलिस कर्मी को नहीं लगी. घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार सिंह को हुई. सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिस टीम सिटी बुकिंग की ओर घेराबंदी कर आरोपित को हथियार के साथ दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल तथा तीन कारतूस बरामद की. पुलिस ने गोली चलाने वाले स्थान से एक खोखा भी बरामद किया. इसके पश्चात आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची. इस संदर्भ में अपराधी विकास कुमार पिता सहदेव राय नया टोला फुलवारी के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग करने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों की तहत बीएनएस की धारा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

आरोपित का है आपराधिक इतिहास

आरोपित का आपराधिक इतिहास है. इसके पूर्व भी आरोपित के विरुद्ध नगर थाना में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जिन मामलों में वह आरोपित है. फिलहाल वह इन मामलों में जमानत पर बाहर है.

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान एक अपराधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही की किसी पुलिस पदाधिकारी या बल को गोली नहीं लगी. इसके पश्चात पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

अभिजीत सिंह, एसडीपीओ सदरB