सुपौल में चार स्कूली छात्राएं लापता, परिजनों में दहशत — पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया
सुपौल: बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत से सोमवार की सुबह स्कूल के लिए निकली दसवीं कक्षा की चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिवारवालों की चिंता बढ़ गई। आर एस एल एन विद्या मंदिर, बलुआ बाजार में पढ़ने वाली ये चारों छात्राएं एक-दूसरे की घनिष्ठ मित्र बताई जाती हैं।
परिजनों के अनुसार, सभी छात्राएं सुबह करीब 9 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। लेकिन जब देर शाम तक कोई भी वापस नहीं लौटी, तो इधर–उधर खोजबीन शुरू की गई। रातभर खोजने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। निराश होकर बुधवार को परिजनों ने थाने में आवेदन देकर छात्राओं की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों को आशंका है कि किसी ने बच्चियों को बहला-फुसलाकर गलत नीयत से अपने साथ ले गया है।
स्कूल की उपस्थिति में नाम नहीं
पुलिस पड़ताल में यह बात सामने आई कि चारों छात्राएं उस दिन स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि उपस्थिति रजिस्टर में उन सभी की अनुपस्थिति दर्ज है। स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि छात्राएं स्कूल की वर्दी में घर से निकलते जरूर देखी गई थीं, लेकिन रास्ते में उन्होंने कपड़े बदल लिए और स्कूल की ओर नहीं गईं।
थाने में अपहरण का मामला दर्ज, जांच जारी
बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस छात्राओं की मोबाइल लोकेशन के आधार पर तकनीकी जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता छात्राओं को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा।