Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में गल्ला व्यवसायी को अपराधियों ने मारी 4 गोलियां - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 27, 2025

सुपौल में गल्ला व्यवसायी को अपराधियों ने मारी 4 गोलियां

हेडलाइन :
सुपौल में गल्ला व्यवसायी को अपराधियों ने मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर — हायर सेंटर रेफर


पूरी खबर :

Supaul Crime News: बिहार में गृह मंत्रालय की कमान संभालने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपराधियों पर नकेल कसने की चेतावनी दी थी, लेकिन सुपौल में अपराधियों के हौसले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार (26 नवंबर) देर रात त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

घटना महेसुआ के पास उस समय घटी, जब महेसुआ निवासी 45 वर्षीय शशिरंजन चौधरी भोज कर देर रात त्रिवेणीगंज से अपने घर लौट रहे थे। वह जैसे ही महेसुआ के समीप पहुंचे, घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में शशिरंजन चौधरी को चार गोलियां लगी हैं।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत घायल व्यवसायी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और वारदात के कारणों की भी जांच की जा रही है।