Bihar News: पटना. सीएम महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में 28 नवंबर को 10-10 हजार रुपए भेजे जाएंगे. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 9 लाख 50 हजार और शहरी इलाकों की 50 हजार महिलाएं शामिल हैं. ये सभी जीविका समूह से जुड़ी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इन महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही सरकार अब तक उन महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए रोजगार का मूल्यांकन करा रही है, जिन्हें पहले यह राशि मिल चुकी है. इसके लिए जिला परियोजना विभाग (जीविका) ने जिले स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर अब कवायद शुरू कर दी है. विभाग ने इसके लिए प्रखंडवार टीम की तैनाती की है. जो योजना की लाभ पा चुकी महिलाओं के घर डोर टू डोर जाएंगी और उनके रोजगार के संबंध में पता लगायेंगी.
अब तक एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को मिला पैसा
सीएम महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं. अब 10 लाख और महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाएगा. बाकी बची लाभार्थियों को भी जल्द राशि मिल जाएगी. महिला रोजगार योजना के तहत दो तरह से आवेदन लिए गए हैं. शहरी क्षेत्र की महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने ऑफलाइन आवेदन दिए हैं. पहले से जीविका समूह से जुड़ी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को ही इस योजना का अभी तक लाभ मिला है. अब हाल के दिनों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में भी 10- 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे. हाल में जीविका से जुड़ी महिलाओं में से 13 लाख ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं.
सिवान में शुरू हुआ मूल्याकंन का काम
सिवान जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी 16 हजार 369 महिलाओं (दीदियों) को अब तक विभिन्न व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है. अब इन सभी महिलाओं द्वारा शुरू किए गए रोजगार का मूल्यांकन कराया जाएगा. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना अब तक जीविका से जुड़ी 12 हजार महिलाओं के खाते में दस -दस हजार रुपए के रूप में 12 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया है. अब योजना की दूसरी किस्त के रूप में दो लाख रुपये दिए जाने को लेकर व्यवसाय की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है.
दो माह में पूरा होगा मूल्यांकन का काम
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत राशि आवंटन होने के बाद रोजगार से जुड़ी महिलाओं का मूल्यांकन कार्य अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी जीविका के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि पहली बार योजना के तहत 26 सितंबर को महिलाओं के खाते में रुपए भेजे गए थे. इसके बाद अलग-अलग तिथि का निर्धारण कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया था.
विभाग ने कहा सभी महिलाओं को दिए जाएंगे रुपये
परियोजना विभाग जीविका के अधिकारियों ने बताया कि अब तक योजना के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. बाकी बच्ची महिलाओं को भी जीविका से जोड़कर उनके खाते में क्रमवार योजना की राशि भेजने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ग्राम संगठन स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन कर आम महिलाओं को जीविका से जोड़ने का कार्य चल रहा है. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 31 दिसंबर तक संबंधित महिला के खाते में योजना की राशि भेज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
1361 जीविका की 6 हजार महिलाएं कमा रहीं आजीविका
प्रखंड में 1361 जीविका समूहों से जुड़कर 6 हजार से अधिक महिलाएं विभिन्न तरह के रोजगार कर रही हैं. 10 पंचायतों सहित नगर पंचायत में 12 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ देकर जीविका से जोड़ने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि दस -दस हजार रुपये पाने के बावजूद स्वरोजगार से नहीं जुड़ने वाली महिलाओं को योजना के तहत अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. लेकिन जांच के दौरान अगर महिला व्यवसाय से जुड़ी हुई मिलती है तो रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उसे योजना के तहत मदद करने की तैयारी है. मूल्यांकन के दौरान यह स्पष्ट किया जाएगा कि किस महिला ने योजना का लाभ वास्तविक रूप से उपयोग किया है.