न बाल मुड़ते, न मूंछें जातीं और न ही आधे मुंडे सिर के साथ पूरे गांव में घूमना पड़ता।
गांव में घुसते ही पकड़ा गया प्रेमी
घटना समस्तीपुर के घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव की है। वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के रहने वाले रामसगुण महतो का बेटा मंजय कुमार दिल्ली में मजदूरी करता है। वहीं उसकी मुलाकात मुसापुर गांव की एक शादीशुदा महिला से हुई, जो पहले से तीन बच्चों की मां है। धीरे-धीरे बातें बढ़ीं, नजदीकियां बनीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
कुछ दिन पहले दोनों अलग-अलग अपने-अपने गांव लौट आए थे। लेकिन रविवार को मंजय कुमार फिर महिला से मिलने उसके गांव पहुंच गया। जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी, भीड़ जमा हो गई और दोनों को पकड़ लिया गया।
शादी की बात की, तो ग्रामीणों ने दी ऐसी सजा
पूछताछ में मंजय और महिला ने बताया कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन ये बात गांव वालों को बिल्कुल रास नहीं आई। गुस्साए ग्रामीणों ने फैसला सुनाया - युवक को सजा मिलनी चाहिए। फिर क्या था, उन्होंने जबरदस्ती मंजय का आधा सिर और एक तरफ की मूंछ मुंडवा दी। इसके बाद उसे इसी हालत में पूरे गांव में घुमाया गया।
शर्मनाक बात ये कि कोई रोकने-टोकने की बजाय लोग वीडियो बनाते रहे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। किसी तरह मौका पाकर मंजय वहां से भाग निकला और अभी तक लापता है। गांव में इस घटना की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही।