Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Elections 2025: ‘वोटिंग से एक दिन पहले NDA को बड़ा झटका, बीजेपी विधायक ललन पासवान ने थामा RJD का दामन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, November 5, 2025

Bihar Elections 2025: ‘वोटिंग से एक दिन पहले NDA को बड़ा झटका, बीजेपी विधायक ललन पासवान ने थामा RJD का दामन

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जोरों पर है. भागलपुर जिले की पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से बीजेपी विधायक रहे ललन कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद ललन कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की.

राजद में शामिल होकर बोले—तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य

राजद में शामिल होने के बाद ललन कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा-
“राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे. आज से मैं भी हुआ शामिल. तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है. तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

टिकट कटने के बाद से नाराज थे ललन कुमार

इस बार बीजेपी ने पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि इसी फैसले से नाराज होकर ललन कुमार ने पार्टी से दूरी बना ली थी. लंबे समय से उनके रुख में नाराजगी झलक रही थी और आखिरकार उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर नई सियासी पारी की शुरुआत की.