विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बनमा ईटहरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सहरसा: बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध हथियारों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार की रात बनमा ईटहरी थाना, सीएपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दो अभियुक्तों को एक देशी कट्टा और 22 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.11.2025 की रात थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार और शराब की बरामदगी तथा फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ग्राम छोटकी बनमा निवासी प्रेम यादव (पिता स्व. रामकिशुन यादव) मतदान केंद्र पर मतदाताओं को डराने-धमकाने के उद्देश्य से अवैध हथियार लहरा रहा है। सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम तत्काल मौके पर पहुँची और प्रेम यादव के घर की घेराबंदी की।
घर की तलाशी के दौरान कमरे में दो व्यक्ति सोए मिले, जिनकी पहचान 1. प्रेम यादव पिता स्व. रामकिशुन यादव और 2. सौरव कुमार उर्फ कौरव पिता प्रेम यादव, दोनों निवासी छोटकी बनमा, थाना बनमा ईटहरी, जिला सहरसा के रूप में की गई।
घर की तलाशी में पुलिस ने
एक देशी कट्टा,
22 जिंदा कारतूस,
एक बिन्डोलिया,
बैरेल साफ करने वाला रॉड,
तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की।
बरामद हथियार, कारतूस और वाहन को जप्त कर दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में बनमा ईटहरी थाना कांड सं. 164/25, दिनांक 05.11.2025 को धारा 25(1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में थानाध्यक्ष पुअनि खुशबू कुमारी, सीएपीएफ, एसटीएफ तथा सशस्त्र बलों के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
