Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 अपराधी हथियार और भाड़ी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, November 5, 2025

पूर्णियां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 अपराधी हथियार और भाड़ी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार

पूर्णियां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अपराधी हथियार और स्मैक के साथ गिरफ्तार

पूर्णिया में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधी — मो० इम्तियाज़ और मो० एज़ाज़ — को गिरफ्तार किया गया

पूर्णियां। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। चुनाव के मद्देनज़र अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने शनिवार (04 नवंबर 2025) को बड़ी सफलता हासिल की है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा 18.37 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वे किस आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि स्मैक की सप्लाई कहां से और किस उद्देश्य से की जा रही थी।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में सघन वाहन जांच एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।