मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने वालों ने पहले लोगों से पूछा कि किसको वोट दिए हो? जब लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार का नाम बताया तो तीनों की जमकर पिटाई कर दी.
घायलों ने क्या बताया
इस हमला में मुकेश राम, उनके पिता छट्ठू राम और उनके भाई छोटू राम घायल हुए हैं. ये बुचेया गांव के रहने वाले हैं. घायल मुकेश राम ने घटना पर बताया कि वे देर शाम बैकुंठपुर विधानसभा के सिधवलिया स्थित मतदान केंद्र पर वोट देकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही अपने गांव की ओर बढ़े कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया और किसको वोट दिए हो इस बारे में पूछने लगे. जब हमने बताया कि हम कमल छाप पर वोट देकर लौट रहे हैं, तभी उन्होंने हमारे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
गांव के लोगों पर लगाया आरोप
घायलों ने बताया कि गांव के ही अखिलेश यादव, विशाल यादव और उनके पिता समेत छह लोगों ने उन पर हमला किया. पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने आरजेडी को वोट नहीं दिया था. इस हमले में तीनों को सिर में गंभीर चोटें आईं. घायलों को तुरंत सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया.
बीजेपी प्रत्याशी ने की मुलाकात
सूचना मिलते ही बीजेपी के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी देर रात गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला राजद प्रत्याशी प्रेमशंकर प्रसाद के समर्थकों द्वारा किया गया है.
जांच जारी
गोपालगंज के एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद तीन जगहों पर झगड़े हुए. ये घटनाएं बंगरा, देवकुली और बुचेया गांव में हुईं. घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.