सहरसा में बड़ा हादसा: खाद से लदा ट्रैक्टर नाव समेत नदी में डूबा, अफरा-तफरी का माहौल — राहत कार्य जारी
सहरसा (सिमरी बख्तियारपुर)। जिले के कनरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब खाद से लदा ट्रैक्टर नाव सहित नदी में जा डूबा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जुटकर राहत कार्य में लग गए।
जानकारी के अनुसार, नदी के किनारे लगी नाव पर लोडेड ट्रैक्टर को चढ़ाने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे नाव एक ओर झुक गई और ट्रैक्टर सहित पूरी नाव नदी में पलट गई। देखते ही देखते खाद से भरा ट्रैक्टर नदी में समा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाद के पैकेटों को नदी से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। बाद में कनरिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रैक्टर और खाद की खेप डूबने से किसानों और स्थानीय व्यापारियों में निराशा देखी जा रही है।
बताया जाता है कि डूबा हुआ ट्रैक्टर एक स्थानीय व्यापारी का था, जो तटवर्ती इलाकों में खाद की आपूर्ति के लिए जा रहा था। फिलहाल ग्रामीण और पुलिस मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।