Kosi Live-कोशी लाइव 99 लाख रुपये लेकर बिहार के मोकामा जा रहा था शख्स..जाने कैसे पकड़ाया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 7, 2025

99 लाख रुपये लेकर बिहार के मोकामा जा रहा था शख्स..जाने कैसे पकड़ाया

 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर करीब एक करोड़ रुपये बरामद: मोकामा के युवक से जब्त हुई रकम, क्या बिहार चुनाव से है कनेक्शन?



बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल चरम पर है और हर राजनीतिक दल प्रचार में जुटा है। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई। जीआरपी ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जीआरपी ने शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 99 लाख 9 हजार रुपये नगद मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोरखपुर से वैशाली एक्सप्रेस के जरिए बिहार के मोकामा जा रहा था

जीआरपी ने तत्काल इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुकुंद माधव, निवासी रामचरण टोला, मोकामा (पटना) के रूप में हुई है।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, और दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में बरामद रकम को लेकर यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस धन का संबंध किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार से है?

जीआरपी क्षेत्राधिकारी बी.के. सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखकर युवक की तलाशी ली गई थी, जिसके बाद बड़ी रकम बरामद हुई। फिलहाल, इनकम टैक्स विभाग बरामद पैसों के स्रोत की जांच कर रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस और बिहार पुलिस मिलकर मामले की कड़ी पड़ताल में जुटी हैं।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं, ताकि अवैध पैसे, शराब या अन्य चुनावी सामग्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। अब देखना यह होगा कि यह करोड़ों की रकम आखिर कहां से आई और किसके लिए भेजी जा रही थी।

जांच जारी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।