मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई: हथियार और विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
मधेपुरा (बिहारीगंज)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस ने अवैध हथियार और शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिहारीगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को हथियार और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से एक देसी मास्केट, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक कारतूस और 25 बोतल (प्रत्येक 375 एमएल) विदेशी शराब, कुल 9.375 लीटर बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
1. संजित कुमार, पिता डोमि यादव, निवासी रहटा चौमख, वार्ड नंबर 07, थाना बिहारीगंज, जिला मधेपुरा
2. राजा कुमार, पिता ललन साह, निवासी वार्ड नंबर 05, थाना मधेपुरा, जिला मधेपुरा — के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अवैध हथियार और शराब की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं। बरामद हथियारों और शराब के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।