मधेपुरा: उदाकिशुनगंज में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार; 65 ग्राम स्मैक, 25,400 रुपये व पैकिंग मशीन बरामद
पूरी खबर:अक्की स्टार की रिपोर्ट
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया है। दिनांक 21.11.2025 को लगभग 20:15 बजे गुप्त सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज वार्ड नंबर-15 निवासी रवि प्रकाश गुप्ता अपने घर के आगे बाड़ी में अपने साथी धर्मदेव चौरसिया के साथ मिलकर कोरेक्स एवं अन्य मादक पदार्थों की चोरी-छिपे बिक्री कर रहा है।
सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचते ही दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान बाड़ी और केले के पेड़ के पास छुपाकर रखा स्मैक जैसा मादक पदार्थ, नकद राशि, पैकिंग मशीन, वेट मशीन और मोबाइल बरामद किए गए।
---
गिरफ्तार आरोपित
1. रवि प्रकाश गुप्ता
उम्र: करीब 28 वर्ष
पिता: उमेश प्रसाद गुप्ता
निवासी: वार्ड-15, उदाकिशुनगंज
2. धर्मदेव चौरसिया
उम्र: करीब 40 वर्ष
पिता: राजाराम चौरसिया
निवासी: वार्ड-4, उदाकिशुनगंज
---
बरामदगी
65 ग्राम स्मैक
₹25,400 नकद
पॉली सीलिंग मशीन (पैकिंग मशीन)
वेट मशीन
145 ग्राम ज़िप लॉक बैग
2 मोबाइल फोन
---
आपराधिक इतिहास
आरोपी रवि प्रकाश गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या-367/2024 दर्ज है।
---
दोनों आरोपियों पर उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या-399/2025, दिनांक 21.11.2025 के तहत
धारा 8(c)/21(b) NDPS Act में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
---
छापेमारी दल
पु.नि. सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार
पु.अ.नि. गौतम कुमार, अजीत कुमार
सशस्त्र बल की टीम