Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:95900 पीस कोडीन कफ जब्त..जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 22, 2025

बिहार:95900 पीस कोडीन कफ जब्त..जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये

आरा.
मद्यनिषेध विभाग ने जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कडी में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की ट्रक से भारी मात्रा में अवैध (प्रतिबंधित) कफ सिरप देहरादून से पटना बिहार ले जाया जा रहा है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गयी. छापेमारी टीम को वाहन जांच के क्रम में दो डीसीएम ट्रक से लगभग डेढ़ करोड़ का अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. दोनों ट्रकों पर यूपी का निबंधन संख्या अंकित पाया गया. टीम ने वाहनों के चालक यूपी के मथुरा जिले के सुरीर थाना अंतर्गत भागात नगरिया गांव निवासी भूरी सिंह के पुत्र योगेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के पटरेगा थाना अंतर्गत रानी मऊ गांव निवासी स्व. मो. अजीज आलम के पुत्र मो. इरशाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. दोनों ट्रकों से कोडीन फास्फेट एंड ट्रिपोलाइडीन हाइड्रोक्लोराइड विस्कफ कफ सिरप 100 एमएल का 95900 पीस में 9590 लीटर जब्त किया गया. जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ के आंका गया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.
आरा. मद्यनिषेध विभाग ने जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कडी में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की ट्रक से भारी मात्रा में अवैध (प्रतिबंधित) कफ सिरप देहरादून से पटना बिहार ले जाया जा रहा है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गयी. छापेमारी टीम को वाहन जांच के क्रम में दो डीसीएम ट्रक से लगभग डेढ़ करोड़ का अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. दोनों ट्रकों पर यूपी का निबंधन संख्या अंकित पाया गया. टीम ने वाहनों के चालक यूपी के मथुरा जिले के सुरीर थाना अंतर्गत भागात नगरिया गांव निवासी भूरी सिंह के पुत्र योगेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के पटरेगा थाना अंतर्गत रानी मऊ गांव निवासी स्व. मो. अजीज आलम के पुत्र मो. इरशाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. दोनों ट्रकों से कोडीन फास्फेट एंड ट्रिपोलाइडीन हाइड्रोक्लोराइड विस्कफ कफ सिरप 100 एमएल का 95900 पीस में 9590 लीटर जब्त किया गया. जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ के आंका गया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.