Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा: बुलेट बाइक से स्मैक सप्लाई करने पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार, भाड़ी मात्रा में स्मैक बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 22, 2025

सहरसा: बुलेट बाइक से स्मैक सप्लाई करने पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार, भाड़ी मात्रा में स्मैक बरामद

सहरसा: बुलेट बाइक से स्मैक सप्लाई करने पहुंचे दो तस्कर गिरफ्तार, 46.70 ग्राम स्मैक बरामद

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात एनएच-107 स्थित भिखागाछी के पास की गई, जहां पुलिस ने एक बुलेट बाइक से 46.70 ग्राम स्मैक बरामद किया है। दोनों तस्कर बाइक से मादक पदार्थ की डिलीवरी करने जा रहे थे। पुलिस ने मौके से बुलेट बाइक भी जब्त कर ली है।

शनिवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुअनि रामनाथ पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम रात में गश्त पर थी। इस दौरान रात 11:56 बजे सूचना मिली कि एक बुलेट बाइक से दो युवक सरडीहा से भौरा की ओर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई और तुरंत पीछा किया।

रात 12:15 बजे भिखागाछी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक को रोक लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


---

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

1. गदर कुमार
निवासी: गोसपुर, सलखुआ प्रखंड


2. सोनू कुमार
निवासी: भौरा, नगर परिषद क्षेत्र




---

तलाशी के दौरान सोनू कुमार की जैकेट से काले प्लास्टिक में लिपटा चिपचिपा पदार्थ मिला, जिसकी पहचान स्मैक के रूप में की गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किए गए वजन में इसकी मात्रा 46.70 ग्राम पाई गई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। तस्करों के आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है।


---

एसडीपीओ ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में बख्तियारपुर पुलिस की बड़ी सफलता है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।