Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:भारी बारिश से केले की फसल को हुआ नुकसान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

SUPAUL:भारी बारिश से केले की फसल को हुआ नुकसान

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हुई भारी बारिश ने किसानों को बर्बाद कर दिया. प्रखंड के बलभद्रपुर और बसंतपुर पंचायत के हनुमान नगर में खेतों में लगे धान और केले की खेती पूरी तरह चौपट हो गई है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से स्थल निरीक्षण कर फसल क्षति के मुआवजे की मांगे की है. किसान प्रमोद भिंडवार ने बताया कि लगभग पांच एकड़ में जीजी 9 नस्ल के केले की खेती की शुरुआत की थी. पूरा फसल तैयार होने पर यह चार फिट लंबा होता है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 400-500 रुपया प्रति घाउड होता है. लगभग एक हजार केले का पेड़ भारी बारिश और तेज हवा के कारण टूटकर गिर गये हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा किसान संतोष और विलास की भी यही परेशानी है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मौसम खेड़वार ने कृषि विभाग से फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है. उधर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने बताया कि जानकारी मिली है, कृषि समन्वयक को स्थल पर भेजा जाएगा. जांच के बाद रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी. विभागीय निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.