Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में 3 शिक्षकों पर FIR: ‘टीचर ने रेप के बाद जहर पिलाकर मरने को मजबूर किया’ - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

सहरसा में 3 शिक्षकों पर FIR: ‘टीचर ने रेप के बाद जहर पिलाकर मरने को मजबूर किया’

 

सहरसा (बिहार) — जिले के सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में, उसके पिता ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे जहर पिलाकर उसकी हत्या की
उन्होंने यह भी कहा कि मरने से पहले बेटी ने यह कहा था कि “झा सर को फांसी हो”। इस शिकायत के आधार पर तीन शिक्षकों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का कथित क्रम और आरोप

  • बताया गया है कि छात्रा रविवार को केवायपी (KYP) सेंटर में पढ़ने गई थी। वहाँ एक शिक्षक (नाम: विष्णु झा) ने कथित रूप से उसके साथ गलत काम किया और उसे जहर पिला दिया।
  • उसकी तबीयत बिगड़ी, पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर सहरसा के सदर अस्पताल और उच्च केंद्र को रेफर किया गया। किन्तु उसकी जान नहीं बच पाई।
  • मृतका के पिता ने बताया कि इलाज के दौरान बेटी ने कहा कि वह चाहती है कि “झा सर को फाँसी हो”
  • पिता की शिकायत में दो अन्य शिक्षकों को भी आरोपी बताया गया है, जो घटना में कथित रूप से शामिल हैं।

प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई

  • बख़्तियारपुर थाना पुलिस ने पिता की लिखित शिकायत के आधार पर तीन आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
  • एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया है कि केवायपी सेंटर की जांच के लिए फॉरेंसिक (FSL) टीम को बुलाया गया है।
  • पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
  • मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक दबाव बढ़ा हुआ है, और लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।