Kosi Live-कोशी लाइव ACCIDENT NEWS:मधेपुरा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना..एक की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

ACCIDENT NEWS:मधेपुरा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना..एक की मौत

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक एनएच-107 पर मंगलवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पांच वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ़ निवासी रूपम देवी (25) के रूप में की गई है।


मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर मंगलवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पांच वर्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना कैसे हुई

  • बताया गया है कि महिला और उसका परिवार किसी कारण से बैंक से पैसे निकालने के बाद लौट रहे थे।
  • इसी दौरान उनकी कार और एक ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी।
  • टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि महिला मौके पर ही दम तोड़ दी।
  • पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना के बाद की स्थिति और जांच

  • दुर्घटनास्थल पर сразу ही भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोग मदद को आगे आए।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
  • घायल पति और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।