सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा: रेल स्लीपर से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, चालक-उपचालक की मौके पर मौत
संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल)।
शनिवार की सुबह पिपरा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-327 ई पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सुपौल की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे रखे रेल पटरी के स्लीपर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक और उपचालक ट्रक में ही फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू कराया।
मृतकों की पहचान निशांत कुमार (पिता–सुभाष सिंह, निवासी–अलीपुर, थाना–शालिमपुर, पटना) और अंकित कुमार (पिता–बिनोद प्रसाद, निवासी–कुल्हड़, थाना–फतुहा, पटना) के रूप में हुई है। दोनों ट्रक पर सवार होकर सुपौल की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अत्यधिक तेज गति में था और चालक को झपकी आने के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे यह हादसा हुआ।
पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।