चुनाव और त्योहार को ध्यान में रखकर प्रशासन इन दिनों गाड़ियों की सघन तलाशी कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
गाड़ी से बरामद हुए बीयर के तीन कैन
जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर जांच चौकी) पर दंडाधिकारी विकास कुमार की उपस्थिति में सघन वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही काले रंग की कार (संख्या-यूपी60बीएफ7153) को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने रोका. तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से बडवाईजर बियर (500 मिलीलीटर) के तीन कैन बरामद किए गए. पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप सिंह, पिता शिव सहाय सिंह, निवासी राजपुर, पलिया, बलिया (उत्तर प्रदेश) बताया. वहीं, साथ बैठे व्यक्ति की पहचान धनंजय कन्नौजिया, पिता संजय प्रसाद कन्नौजिया, निवासी जमुआ, बलिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई.
पुलिस ने विधायक को भेजा जेल
जब यह पता चला कि धनंजय कन्नौजिया बलिया जिले के बेल्थरा रोड से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक हैं, तो जांच स्थल पर मौजूद अधिकारियों में भी खलबली मच गई. बरामद शराब के संबंध में दोनों ने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही संतोषजनक जवाब दिया. जांच दल ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर वाहन, शराब और दोनों आरोपियों को थाना नौतन पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद नौतन थाना मामला संख्या-519/25 दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.