Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा से बड़ी खबर: 116 लीटर देसी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, October 25, 2025

सहरसा से बड़ी खबर: 116 लीटर देसी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

सहरसा से बड़ी खबर: 116 लीटर देसी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

सहरसा। संवाददाता।
बनगांव थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बरियाही बस्ती से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक उजले रंग की मारुति कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 AZ 7359) को जब्त किया, जिसमें लगभग 116 लीटर देसी शराब अलग-अलग पॉलिथिन में छिपाकर रखी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बरियाही बस्ती के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही चालक और तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि कार और तस्करों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

पुलिस ने जब्त वाहन और बरामद शराब को थाना परिसर में लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।