सरायगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, डीएमसीएच रेफर
सरायगढ़। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी सरायगढ़ में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
पहली घटना एनएच पर सरायगढ़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार एक ऑटो ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार उदय कुमार मिश्रा (50) और चालक रोशन कुमार झा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में उदय कुमार मिश्रा, जो सदर थाना क्षेत्र के डभारी बभनी निवासी हैं, गोपालगंज रजिस्ट्री कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत बताए गए हैं। वे छठ पूजा मनाने के बाद घर से गोपालगंज लौट रहे थे।
तेज रफ्तार ऑटो के हाइवा से टकराने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेजा गया।
वहीं, दूसरी घटना एनएच 27 पर हाई स्कूल भपटियाही के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ऑटो चालक ने एक बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक भपटियाही बाजार वार्ड 9 निवासी जगदीश साह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि जगदीश साह कल्याणपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें भी डीएमसीएच रेफर कर दिया।
पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।