Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात: निर्मली थाना डूबा, परिसर में घुसे कई सांप, थानाध्यक्ष कक्ष में भी पानी घुसा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, October 5, 2025

SUPAUL:सुपौल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात: निर्मली थाना डूबा, परिसर में घुसे कई सांप, थानाध्यक्ष कक्ष में भी पानी घुसा


सुपौल में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। खासकर शनिवार की शाम में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए है। जगह-जगह सड़कें डूब गई है। नाले और सड़क में अंतर नहीं दिख रहा है। निचले इलाके वाले दर्जनों दुकानों में भी पानी घुस गया।

सबसे अधिक परेशानी निर्मली इलाके में बढ़ गई। जहां निर्मली थाना डूब गए, थाने के हाजत-बैरेक-सिरिस्ता और थानाध्यक्ष कक्ष में भी बारिश का पानी घुस गया। इस बीच थाने में कई सांप के घुसने से पुलिस पदाधिकारी व जवानों में हड़कंप मच गया।

थाने में घुसा पानी। - Dainik Bhaskar
थाने में घुसा पानी।

थाने में जलजमाव, कई सांप घुसे

एएसआई गोविंद कुमार और चौकीदार शेखर मंडल ने बताया कि जब-जब बारिश होती है, थाना में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बार थाने में कई सांप घुस आए है। सिरिस्ता में पानी घुसने की वजह से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखा गया है।

सड़क पर 2 फीट तक भरा पानी

थाना में घुटने भर से अधिक पानी भरा हुआ है। वहीं, निर्मली नगर के मेन रोड, हटिया रोड, बैंक ऑफ इंडिया रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस रोड सहित विभिन्न सड़क पर लगभग डेढ़ से दो फीट पानी भरा हुआ है। शहरी इलाके में निचले हिस्से वाले 4 दर्जन से अधिक घरों में भी पानी भर गया है।

स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से जलनिकासी की मांग की है। इधर, नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है।