Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:यूट्यूबर मणि मेराज पटना से गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया दुष्कर्म, धोखे से शादी और धर्म परिवर्तन का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, October 5, 2025

BIHAR:यूट्यूबर मणि मेराज पटना से गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया दुष्कर्म, धोखे से शादी और धर्म परिवर्तन का आरोप

Youtuber Mani Meraj: बिहार के चर्चित कॉमेडियन और यूट्यूबर मणि मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) से धोखे से शादी की, उसे मजबूरी में गर्भपात कराया और दुष्कर्म तथा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला.

वंदना ने यह भी दावा किया कि मणि मेराज ने उन्हें जबरदस्ती गौ-मांस खाने के लिए मजबूर किया. मिली जानकारी के अनुसार, मणि मेराज अनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए जैसे ही अपने स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया.

गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट का क्या है आरोप?

वन्नू दी ग्रेट का आरोप है कि करीब ढाई साल पहले मणि मेराज ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उनसे दोस्ती की. बाद में एक दिन उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वंदना को बेहोशी की हालत में शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. जब वंदना ने इसका विरोध किया, तो मणि मेराज ने शादी का झांसा दिया.

मणि मेराज ने वंदना से शादी भी की

कुछ दिन बाद उन्होंने वंदना से शादी भी कर ली, लेकिन शादी की जानकारी छिपाने का निर्देश दिया. इस दौरान लगातार शारीरिक संबंध बनाए गए. गर्भवती होने पर वंदना को मजबूरी में गर्भपात कराने के लिए कहा गया.

मणि मेराज के वकील शिवनंद भारती ने क्या कहा?

वकील शिवनंद भारती ने मणि मेराज का पक्ष रखते हुए कहा कि यह मामला लिविंग इन रिलेशनशिप का है और इसे दुष्कर्म का मामला नहीं बताया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि मणि मेराज को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है.

पुलिस कस्टडी में हैं मणि मेराज

गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस को डॉक्यूमेंट्स के अभाव में ट्रांजिट रिमांड नहीं मिला, लेकिन आज दोपहर 3 बजे कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की पुनः सुनवाई होगी. फिलहाल मणि मेराज पटना के गर्दनीबाग थाने में पुलिस कस्टडी में हैं. इस मामले ने सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है. वकील और परिवार ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.