Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराए की दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार — मुख्य सरगना फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

SAHARSA/सहरसा में सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराए की दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार — मुख्य सरगना फरार

सहरसा में सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराए की दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार — मुख्य सरगना फरार

सहरसा। जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रशांत सिनेमा रोड स्थित एक किराये के दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपित फरार बताया जा रहा है।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कायस्थ टोला निवासी वरूण कुमार अपने सहयोगियों मृत्युंजय कुमार (गंगजला) और पंकज पोद्दार (खगड़िया निवासी) के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और अतिथि होटल के सामने वरूण कुमार के किराये के शटर वाले दुकान में छापेमारी की गई।

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद दो युवक भागने लगे। पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम मृत्युंजय कुमार और पंकज पोद्दार बताया तथा खुलासा किया कि वे वरूण कुमार के लिए काम करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप पश्चिम बंगाल से ट्रेन द्वारा सहरसा लाई गई थी

छापेमारी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांड की सैकड़ों बोतलें विदेशी शराब मिलीं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है और बरामद शराब तथा पैकिंग सामग्री को जब्त कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार मुख्य आरोपित वरूण कुमार की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है, और किसी भी हालत में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध शराब कारोबार चल रहा था, जिससे युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।