डगरूआ. सोमवार को संध्या गश्ती दौरान थाना क्षेत्र के एनएच- 31 नए प्रखंड मुख्यालय के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में बंगाल की ओर से आ रही लाल रंग की कार से दो बोरी में रखे 26 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. डगरूआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डगरूआ थाना के एएसआइ शिवजी महतो सोमवार को सदलबल एनएच31मुख्य मार्ग पर वाहन जांच कर रहे थे.इसी क्रम बंगाल की ओर से आ रही एक लाल रंग की टोयोटा कार डब्ल्यूबी 06जी2217 पर सवार दो लोग जांच होता देख कार घुमाकर भगाने लगा.जिसे साथ में ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बलों द्वारा खदेड़ कर रोका गया. वहीं भागने का कारण व नाम पूछने पर कार सवार उक्त दोनों लोगों ने कार के सीट के बगल में रखे बोरे चावल होने की बात बताई.जबकि दोनों ने अपना नाम सूरज तांती 20 वर्ष व अनुज पासवान 21वर्ष, साकिन सिलीगुड़ी डिब्रूलेन माटीगाड़ा, थाना माटी गाड़ा, जिला दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल का निवासी रहने वाला बताया. वहीं मौजूद पुलिस बलों ने कार सवार दोनों लोगों की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए सीट पर रखे बोरे को खोलने कहा गया तो उसमें गांजा भरा पाया.मौके पर तैनात पुलिस बलों के सहयोग से दोनों कार सवार को गांजे जब्त करते हुए कार समेत गिरफ्तार कर थाना लाया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के क्रम उक्त दोनों तस्करों में से एक सूरज तांती के मुताबिक गांजे की खेप पश्चिम बंगाल के खारिज भूतकुरा,पसनपत फूलबाड़ी कूच बिहार,थाना माटीगाड़ा,जिला दार्जीलिंग के किसी राजू बर्मन उर्फ खोखन नामक व्यक्ति कहने पर कोलकाता ले जा रहे थे.इसी दौरान रास्ते भटकते हुए बिहार के डगरूआ के पहुंच गये.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जब्त गांजे की खेप को डगरूआ सीओ योगेन्द्र सह दंडाधिकारी योगेन्द्र दास के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन करने किया गया.जिसका वजन करने पर बोरा सहित मात्रा 26.252 किलोग्राम हुआ.गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ओपो कम्पनी का 5जी एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों समेत राजू बर्मन उर्फ खोखन व उक्त वाहन मालिक के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tuesday, October 7, 2025
Home
पूर्णिया
पूर्णियां
बिहार
PURNEA:पुलिस ने कार से 26 किलोग्राम गांजा किया जब्त, बंगाल का दो तस्कर गिरफ्तार
PURNEA:पुलिस ने कार से 26 किलोग्राम गांजा किया जब्त, बंगाल का दो तस्कर गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002