Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा में सनकी पति की हैवानियत: पत्नी को फांसी लगाकर की हत्या, कमरे में ताला बंद कर हुआ फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

SAHARSA/सहरसा में सनकी पति की हैवानियत: पत्नी को फांसी लगाकर की हत्या, कमरे में ताला बंद कर हुआ फरार

 


सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी के मोहमदनी टोला के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार सुबह एक सनकी पति ने पत्नी को फांसी के फंदे से लटका कर मौत के घात उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित पति घर के कमरे में ताला लगाकर कर मौके से फरार हो गया।

 

उक्त आरोप मृतका की मां उषा देवी ने अपने ही दामाद पर लगाया है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतका बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी के मोहमदनी टोला के वार्ड संख्या 11 निवासी अंकित शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी थी। घटना के संबंध में मृतका की मां उषा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री गत आठ दिनों से मायके में ही रह रही थी और उसका दामाद अंकित शर्मा भी गत आठ दिनों से अपने पत्नी के साथ ही अपने ससुराल ने रह रहा था।

इस दौरान आरोपित अंकित शर्मा ने अपनी पत्नी को अपने मां से एक लाख बीस हजार रुपये मांगने का दवाब बना रहा था। जिसके बाद निशा ने अपनी मां की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने अपने पति को पैसा देने में असमर्थता जताई। इससे अंकित शर्मा आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए मौके की तलाश में जुट गया।

रविवार को महिला की मां चिकित्सक के यहां गई हुई थी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अंकित शर्मा ने अपनी पत्नी को घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका कर मौत के नींद सुला दिया और घर के कमरे में ताला लगा कर मौके से फरार हो गया। जब मृतका की मां घर पहुंची तो देखा उसका दामाद घर पर नहीं है और घर के कमरे में ताला लगा हुआ है। उसने घर के कमरे का ताला खोलकर देखा तो अंदर में उसकी पुत्री फांसी के फंदे से लटक रही थी।