सहरसा (पतरघट): पस्तपार थाना क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-13 स्थित पहाड़पुर कुंवर टोला बस्ती में बुधवार को एक विवाहिता ने प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाहिता का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर घर में विवाद होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर घरवालों के बाहर जाने के बाद विवाहिता ने कमरे के अंदर फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पस्तपार थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को आत्महत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।