Kosi Live-कोशी लाइव पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने पप्पू समर्थक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोले- 5 करोड़ में टिकट बेचा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, October 15, 2025

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने पप्पू समर्थक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोले- 5 करोड़ में टिकट बेचा



पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने पप्पू समर्थक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बोले- 5 करोड़ में टिकट बेचा

पटना, 15 अक्टूबर 2025: पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को राजनीतिक रंगत गर्म हो गई, जब कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं ने पप्पू यादव समर्थक शख्स पर हमला कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित शख्स राजेश राम-शकील अहमद थे, जिन्हें अपनी जान बचाने के लिए एयरपोर्ट परिसर में दौड़ना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पीड़ित ने 5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का काम किया है। आरोप मिलने के बाद उन्होंने शख्स को पकड़ने का प्रयास किया और एयरपोर्ट के अंदर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना में घायल राजेश राम-शकील अहमद को तुरंत एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने बचाया। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

राजनीतिक हलकों में इस घटना ने नई बहस शुरू कर दी है। विपक्ष ने इस घटना को लेकर सख्त आलोचना की है और कहा कि लोकतांत्रिक देश में किसी की जान पर हमला अस्वीकार्य है।