दोनों जगहों पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ को बतौर स्टार प्रचार बिहार में रैलियों के लिए बुलाया जा रहा है। एनडीए के प्रत्याशी लगातार भाजपा संगठन से अपने विधानसभा क्षेत्रों में योगी की रैलियों की मांग कर रहे हैं।
यूपी सीएम की पहली रैली गुरुवार को पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां वे ऑरगेनो रिसॉर्ट में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन के बाद उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगेंगे। इसके बाद वे पटना से सहरसा जाएंगे। यहां सहरसा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन के नामांकन के बाद पटेल मैदान पर जनसभा को योगी संबोधित करेंगे। उनका शाम करीब 4 बजे के आसपास जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। वे कई चुनावों में अलग-अलग राज्यों में रैली करके व्यापक जन सर्मथन जुटाते रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री उनकी कार्यशैली की चर्चा पूरे देश में होती है। नतीजा यह है कि जब भी कहीं चुनाव होते हैं तो प्रत्याशी उनकी रैलियों की पुरजोर मांग करने लगते हैं। बिहार चुनाव में भी यूपी के सीएम की रैलियों की खासी डिमांड है।