Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/ छठ घाट की सफाई के दौरान छात्र की तालाब में डूबकर मौत, गहराई बनी हादसे का कारण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 28, 2025

SAHARSA/ छठ घाट की सफाई के दौरान छात्र की तालाब में डूबकर मौत, गहराई बनी हादसे का कारण

सहरसा के बलवाहाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को छठ घाट की तैयारी के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि तालाब की सफाई और सजावट करते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

तालाब में फिसलकर डूबा युवक

मृतक की पहचान सरोजा पंचायत के रामपुर गांव वार्ड संख्या 8 निवासी स्वर्गीय दिनेश्वर प्रसाद सिंह के 21 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है। घटना स्थल मृतक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित छठ घाट पर हुई। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालकर आनन-फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तालाब की गहराई बनी हादसे की वजह

मृतक के बहनोई मनोज सिंह ने बताया कि तालाब की खुदाई अधिक गहरी कर दी गई थी, जिसके कारण प्रियांशु संतुलन खो बैठा और डूब गया। परिजनों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घाट की सफाई और सजावट में मदद कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

परिवार में छाया मातम

मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रियांशु दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार सहरसा शहर के बटरहा मोहल्ले में भी रहता है। वह सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में बीए पार्ट-वन का छात्र था और छठ पर्व मनाने सोमवार की सुबह ही पैतृक गांव आया था।

बलवाहाट थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि डूबने से एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है।