Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:चलती बाइक में लगी आग: बाल-बाल बचे दोनों सवार, तकनीकी खराबी से हादसे की आशंका - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 28, 2025

MADHEPURA:चलती बाइक में लगी आग: बाल-बाल बचे दोनों सवार, तकनीकी खराबी से हादसे की आशंका

घैलाढ़ में चलती बाइक में लगी आग: बाल-बाल बचे दोनों सवार, तकनीकी खराबी से हादसे की आशंका

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा पंचायत भवन से थोड़ा आगे सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो व्यक्ति कहीं जा रहे थे, तभी अचानक बाइक से धुआं उठने लगा। कुछ ही क्षणों में बाइक धू-धू कर जलने लगी।

स्थानीय लोगों ने दिखाई फुर्ती
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गनीमत रही कि दोनों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
बताया जा रहा है कि हादसा बाइक में अचानक आई तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हो सकता है। स्थानीय छात्र राजद नेता किशोर कुमार ने बताया कि यह घटना उनके गांव की है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका था।

उन्होंने बताया कि बाइक TVS कंपनी की स्पोर्ट्स मॉडल थी, जो आग लगने के बाद पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत के साथ-साथ राहत की भावना भी रही कि समय रहते दोनों सवारों की जान बच गई।