घैलाढ़ बाजार में शनिवार की संध्या हुई छीना-झपटी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। जीवछपुर निवासी गुंजन देवी, पति विजय कुमार के गले से दो युवकों ने सोने की चकती छीन ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रौशन कुमार (पिता शंकर ऋषिदेव) और वीरेन कुमार (पिता कुंदन ऋषिदेव), दोनों निवासी घैलाढ़, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छीनी गई सोने की चकती बरामद कर ली। पूछताछ के बाद दोनों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।