नवगछिया। Bihar Hindi News बिहार के भागलपुर में छठ पूजा के दौरान एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे पानी में डूबकर उनकी जान चली गई।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। दो बच्चे अब भी लापता हैं, जिन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के समीप गंगा की उप धारा में स्नान के दौरान चार बच्चे की मौत डूबने को लेकर के गांव में मातम पसर गया। दो बच्चे लापता होने की बात सामने आ रही है।
सभी बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माईलपुर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा सभी को मृत घोषित कर दिया। लापता बच्चों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। घटना की सूचना पर इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, पश्चिमी भिटठा के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार, पूर्वी भिटठा पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल, पूर्व सरपंच मीना देवी सहित स्थानीय पदाधिकारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, बीडीओ आदि पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे छठ पर्व को लेकर के बने घाट पर कुछ काम करने पहुंचे थे। जहां पर वह लोग स्नान करने लगे। इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जिसमें नवटोलिया गांव के 8 वर्ष का प्रिंस कुमार पिता मिथिलेश कुमार अपने नाना घर आए नंद कुमार नाना किशोर कुमार एवं रुदल कुमार का जुड़वा पुत्र गोरेलाल एवं कारे लाल के डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग बच्चों के पहचान में कुछ समय लगा लेकिन धीरे-धीरे सभी बच्चों को पहचान लिया। थाना अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा सभी मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा तैयार कर भेजने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार रंजन के द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गया है। पोस्टमार्टम हेतु वाहान को मगया गया है।
हो बाबू की बिगड़ने रही है छठी माई के
ललन राय : भर लो छठौ में हमारा बेटा के नीगली लेल कय हो यह कहकर प्रिंस की मां इंदु देवी एक अचेत हो कर अस्पताल में गिर पड़ रही थी प्रिंस की दादी चाचा एवं आदि का रोरो कर हाल बुरा था।सभी एक ही बात कर रहे थे कि कैसे पहुंचा नदी के किनारे यह हम लोगों को पता नहीं है लेकिन अब मेरा कौन बुढ़ापा का सहारा बनेगा। वहीं एक साथ दो जुड़वा भाई व फूफेरा भाई की डूबने से मौत हो जाने से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया।
मरने वाले बच्चों में गोरेलाल एवं कारे लाल का जन्म जुड़वा हुआ था। नंदन कुमार इन दोनों का फुफेरा भाई था। एक साथ तीन बड़ी घटना हो जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां पिता भाई सभी का रो रो कल हाल बुरा था। नाना किशोर यही कहकर के रो रहा था कि हम काहे के लिए बुलाए यहां। किशोर रुदल दोनों भाई है रुदल का जुड़वा पुत्र एवं किशोर का नाती की एक साथ डूबने से मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है छठ के दिन ऐसी घटना हो जाने से गांव घर में मातम का माहौल हो गया।