Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की सिर काटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 27, 2025

SAHARSA:सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की सिर काटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

📍 सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की सिर काटकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा। जिले के कनरिया थाना क्षेत्र में 12 अक्तूबर को हुए किसान नारायण यादव (65 वर्ष) हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक का तीसरा बेटा पिंटू कुमार उर्फ मुकेश यादव ही अपने पिता का हत्यारा है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, कचिया और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।

सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी बेटे ने महज दो कट्ठा जमीन के लिए अपने पिता की बेरहमी से हत्या की। पूछताछ में पिंटू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद और जमीन के बंटवारे को लेकर वह लंबे समय से नाराज था।

💰 13 लाख रुपये के मुआवजे से शुरू हुआ विवाद

पिंटू ने पुलिस को बताया कि वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। उसका बड़ा भाई रंजीत कुमार वर्ष 2012 में दिल्ली में सड़क हादसे में मारा गया था। रंजीत की मौत के बाद परिवार को 13 लाख रुपये मुआवजा राशि मिली थी। पिता नारायण यादव ने उस पैसे से 10 कट्ठा जमीन खरीदी, लेकिन इस बात को परिवार के बाकी सदस्यों से छिपा लिया।

रंजीत की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी की शादी पिंटू से कर दी गई थी। उस समय पिता ने वादा किया था कि चिता को मुखाग्नि देने के बदले उसे दो कट्ठा जमीन अतिरिक्त दी जाएगी, लेकिन बाद में पिता ने बराबर हिस्से की बात कह दी। इसी बात को लेकर दोनों में लगातार विवाद होता रहा।

🔪 घास काटने के बहाने की बेरहम हत्या

12 अक्तूबर की सुबह नारायण यादव घास काटने के लिए नदी किनारे गए थे। उसी दौरान पिंटू भी उनके पीछे-पीछे पहुंच गया। मौके पर पहले उसने पिता की मदद का बहाना किया, लेकिन अचानक चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। जब पिता गिर पड़े, तो उसने सिर काटकर अलग कर दिया और सिर को पास के स्थान पर छिपा दिया।

👮 SIT की मेहनत से सुलझा मामला

घटना के तीसरे दिन पुलिस ने नारायण यादव का सिर बरामद कर लिया था। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी जांच, मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी को घोघसम घाट से गिरफ्तार कर लिया।

इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब पुलिस की इस सफलता के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और आरोपी बेटे के इस अमानवीय कृत्य से लोग स्तब्ध हैं।

मुख्य बिंदु:

  • नारायण यादव की 12 अक्तूबर को सिर काटकर हत्या
  • आरोपी बेटा पिंटू कुमार उर्फ मुकेश यादव गिरफ्तार
  • हत्या के पीछे दो कट्ठा जमीन का विवाद
  • चाकू, कचिया और कपड़े बरामद
  • एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
  • SIT टीम ने सटीक जांच कर 15 दिन में किया मामले का उद्भेदन