Kosi Live-कोशी लाइव KHAGARIA:कट्टा, कारतूस व खोखा के साथ युवक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 28, 2025

KHAGARIA:कट्टा, कारतूस व खोखा के साथ युवक गिरफ्तार

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के रानी सकरपुरा रेलवे ढाला के समीप पुलिस ने कट्टा, कारतूस व खोखा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेला खैरी पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी रामजपो पासवान के पुत्र धर्मपाल कुमार के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, तीन खोखा, बाइक व मोबाइल बरामद किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक अवैध हथियार के साथ रेलवे ढाला के पास घूम रहा था. त्वरित कार्रवाई करते हुए रानी सकरपुरा रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि युवक किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त था या उसकी योजना बना रहा था. बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.