अररिया. नगर थाना क्षेत्र के सिसौना गैयारी वार्ड 02 में एफएसटी टीम व नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमजद अली, पिता सलाउद्दीन के घर छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक व ढाई लाख रुपये नकद के साथ कारोबारी अमजद अली को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक कारोबारी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया.
जानकारी अनुसार, एफएसटी टीम जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी सूचना मिली कि सिसौना गैयारी वार्ड 02 में अमजद अली व उसके सहयोगी गुलशन यादव मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक के साथ कारोबारी अमजद अली को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जब उसकी घर की तलाशी ली तो घर से ढाई लाख रुपये, डिजिटल वेट मशीन, चार मोबाइल, सिल्वर पेपर आदि बरामद हुआ. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. सब इंस्पेक्टर के बयान पर नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि सूचना के आधार पर एफएसटी टीम व नगर थाना पुलिस ने सिसौना वार्ड 02 में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक व ढाई लाख से अधिक रुपये के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही फरार कारोबारी को गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी टीम में पुअनि संजीव कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि अमरेंद्र सिंह, पुअनि पूनम कुमारी सहित एफएसटी टीम व पुलिस बल शामिल थे.