पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के धरहर जमुनिया गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर के बरामदे पर सो रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका दुल्ला मरांडी की पत्नी गौरी देवी (45 वर्ष) थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी देवी अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी। देर रात करीब दो बजे हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए और महिला के माथे में गोली मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पास में सो रही बेटी की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां खून से लथपथ बिछावन पर पड़ी थी।
बेटी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतका के बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गौरी देवी सामाजिक महिला थी, जो अक्सर प्रखंड और थाना स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेती थी। सूचना मिलने पर धमदाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।