Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पूर्णिया में रंग-पेंट के कागजात के आड़ में शराब तस्करी का खुलासा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 28, 2025

BIHAR:पूर्णिया में रंग-पेंट के कागजात के आड़ में शराब तस्करी का खुलासा

पूर्णिया में रंग-पेंट के कागजात के आड़ में शराब तस्करी का खुलासा: दालकोला चेकपोस्ट पर ट्रक से 42 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार


पूर्णिया। बिहार विधान सभा चुनाव-2025 के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को दालकोला समेकित जांच चौकी पर एक ट्रक से 395 कार्टन में भरी 3537.720 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत 42 लाख 45 हजार 264 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में ट्रक चालक दुर्जोय पॉल (पिता – नेपाल पॉल, निवासी – बचमारी, बाबुपाड़ा वार्ड नंबर 11, थाना – ओल्ड मालदा, जिला – मालदा, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज रंजन ने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मंगलवार दोपहर करीब 12:10 बजे दालकोला जांच चौकी पर पश्चिम बंगाल से आ रही छह चक्का ट्रक (संख्या – यूपी 80 एचटी 7738) को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि जब्त ट्रक से बरामद कागजात में माल को “रंग-पेंट का सामान” दर्शाया गया था, जबकि ट्रक में वास्तव में शराब लदी थी। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रक में शराब सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से लोड की गई थी और इसका गंतव्य पटना बताया गया था।

पूछताछ में चालक दुर्जोय पॉल ने खुलासा किया कि ट्रक उसे किशनगंज में एक अज्ञात व्यक्ति ने सौंपा था और कहा गया था कि रास्ते में मोबाइल फोन पर आगे का निर्देश दिया जाएगा।

सहायक उत्पाद आयुक्त नीरज रंजन ने बताया कि जब्त ट्रक के फास्ट ट्रैक और जीपीएस डेटा के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के निर्देश पर चुनाव अवधि में अवैध शराब की तस्करी रोकने के अभियान के तहत की गई है।

वाहन जांच और बरामदगी की इस कार्रवाई में दुर्गेश कुमार (प्रभारी पदाधिकारी, समेकित जांच चौकी, दालकोला), हरिलाल राम (निरीक्षक मद्यनिषेध), अनुप कुमार (अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), संजीव कुमार सुमन (सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), सुरेन्द्र पासवान (सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी दल, और सदर मद्यनिषेध थाना, पूर्णिया की टीम शामिल रही।

गिरफ्तार चालक के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।