Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News : खगड़िया में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार: निगरानी विभाग की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 14, 2025

Bihar News : खगड़िया में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार: निगरानी विभाग की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

खगड़िया में फर्जी केस को मैनेज करने के लिए पीड़ित व्यक्ति से दारोगा ₹12000 घूस की मांग कर दी और घूस लेने के दौरान निगरानी विभाग ने धर दबोचा। इससे पहले भी खगड़िया के नगर थाना से महिला दरोगा को घूस लेते निगरानी विभाग द्वारा गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं।

दरअसल जिले के मानसी थाना में पदस्थापित दरोगा रोशन कुमार को निगरानी विभाग ने ₹12000 घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ऋषि कुमार नामक ट्रैक्टर चालक ने निगरानी विभाग से इस बात की शिकायत की थी कि उनसे मानसी थाना के दरोगा रोशन कुमार ने ₹12000 घूस की मांग की है।

25 सितंबर को मानसी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी। जिसको लेकर अभिषेक कुमार ने मानसी थाने में आवेदन दिया था और उसने आरोपी का नाम ऋषि कुमार बताया था। उन्होंने बताया था ऋषि कुमार ने ही मेरे ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की है। इस पर एस आई रोशन कुमार ने कांड दर्ज नहीं करते हुए ऋषि कुमार को मुकदमे की धमकी दी और उसे मैनेज करने के लिए ₹12000 बताया। ऋषि कुमार ने इस शिकायत को निगरानी विभाग में रखा।

डीएसपी ने कहा की मामला ट्रैक्टर के बैटरी चोरी का था। जिसमें अभिषेक कुमार ने थाने में आवेदन दिया था और उसने अपने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी का आरोप ऋषि कुमार पर लगाया था। जिस पर एस आई रोशन कुमार ने कांड दर्ज नहीं किया था और उसने ऋषि कुमार को मुकदमा मैनेज करने के लिए ₹12000 घूस देने को कहा।

ऋषि कुमार ने इस मामले को लेकर निगरानी विभाग से शिकायत की थी। जिस पर हम लोगों ने टीम गठित की और मानसी थाना के गेट के पास ₹12000 घूस लेते रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है।