Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:बीडीओ ने युवक के पास से तीन लाख रुपये किया जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 14, 2025

SUPAUL:बीडीओ ने युवक के पास से तीन लाख रुपये किया जब्त

वाहन जांच के दौरान भीमपुर थाना के सामने हुई कार्रवाई जब्त राशि को जिला कोषागार में करा दिया गया जमा बलुआ बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मूड में है. प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर हर जगह आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा है.

सोमवार को भीमपुर थाना के सामने एसएच 91 पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख रुपये बरामद किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि एसएसबी के साथ वाहन जांच के क्रम में एक कार से तीन लाख नकद बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान कार पर सवार युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है जो जदिया का रहने वाला है. हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है. आचार संहिता के दौरान युवक से इतना रुपये बरामद होने को लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में चालक के घबराहट देखकर संदेह प्रतीत हुआ और कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राशि को जब्त कर सोमवार रात को जिला कोषागार में जमा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रुपये के सही साक्ष्य और प्रमाण मिलने के बाद जब्त की गयी राशि को विधिपूर्वक कोर्ट से रिलीज किया जाएगा. उधर, रुपया ले जा रहे जदिया निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उसका मौसेरा भाई नरपतगंज अस्पताल में भर्ती है, जहां रुपए की आवश्यकता है. वह किसान का बेटा है. मकई व अन्य फसल बेचकर रुपया जमा किया था. उसे पता नहीं है कि आचार संहिता में इतना नकद लेकर जाने पर रोक है.