बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से है जहां राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद बेखौफ बदमाशों ने अलग अलग इलाकों में 2 व्यक्तियों की हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी है.
पहली घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार में जुगाड़ गाड़ी चालक की गोली मारकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया. वहीं दूसरी घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बस्सी गांव में घर में सोये मजदूर की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी.

पहली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जब लोग पचंबा नागदह गांव के बहियार की ओर गए तो सड़क किनारे युवक का शव मिला है. शव की पहचान बाघा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम में बाइकसवार व्यक्ति उसे फोन कर बुलाकर ले गया था. रात 8:00 बजे उससे बातचीत हुई जहां वह बोला कि कुछ झगड़ा हो रहा है बाद में करते हैं. उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. आज सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि एक शव मिला है और उसकी पहचान संतोष के रूप में की गई. जो लोग उसे बुला कर ले गए उसी पर हत्या करने का शक है.
वहीं दूसरी घटना में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव में अपराधियों में घर में सोये एक मजदूर को लाठी डंडे से पीट-पीट कर सिर पर कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान बसही निवासी राधे सहनी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर उसका विवाद चल रहा था. परिजनों द्वारा इसी मामले में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गांव के हैं विपिन कुमार से कल शाम में उसका झगड़ा हुआ था और आज सुबह राधे सहनी का शव घर के अंदर बिछावन पर मिला है. आरोप है बदमाशों ने उसके सिर पर लाठी डंडे से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या की. दोनों मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.