मधेपुरा : जनता के विरोध का सामना कर रहे जदयू प्रत्याशी निरंजन मेहता, लोगों में नाराजगी बढ़ी
मधेपुरा। विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को अपने ही क्षेत्र में जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। निरंजन मेहता लगातार दो बार से मधेपुरा एवं बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन इस बार लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक मेहता चुनाव के समय ही क्षेत्र में नजर आते हैं, जबकि पांच साल तक आम जनता की समस्याओं से दूरी बनाए रखते हैं। लोगों का कहना है कि विकास कार्यों के नाम पर क्षेत्र में कोई ठोस परिवर्तन नहीं दिखा, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों की खराब स्थिति, रोजगार के अवसरों की कमी, बिजली-पानी की दिक्कतें जैसी बुनियादी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। जनता का कहना है कि निरंजन मेहता एनडीए गठबंधन के नाम पर वोट लेते हैं, लेकिन जनता से जुड़ाव नहीं रखते।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद उन्होंने आम जनता से मिलना-जुलना बंद कर दिया, और सिर्फ चंद खास लोगों तक ही सीमित हो गए। यही वजह है कि इस बार लोगों में एंटी-इंकंबेंसी की भावना देखने को मिल रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर नाराजगी का यह माहौल ऐसे ही जारी रहा, तो निरंजन मेहता को इस चुनाव में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, विपक्षी दल इस जन असंतोष को भुनाने में लगे हैं।
बताया जा रहा है कि जदयू कार्यकर्ताओं के बीच भी असंतोष की स्थिति बनी हुई है, जिससे संगठन स्तर पर भी एकजुटता की कमी नजर आ रही है। अब देखना यह है कि निरंजन मेहता किस तरह से जनता का भरोसा दोबारा जीतने में सफल होते हैं।
— रिपोर्ट : मधेपुरा ब्यूरो