Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में दर्दनाक हादास : एक ही परिवार के 3 भाई-बहन ने खाया जहरीला लड्‌डू,बच्ची की मौत, 2 की हालत गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, October 7, 2025

बिहार में दर्दनाक हादास : एक ही परिवार के 3 भाई-बहन ने खाया जहरीला लड्‌डू,बच्ची की मौत, 2 की हालत गंभीर

समस्तीपुर):-शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के नौआ पोखर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी,जहाँ एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की हालत जहरीला लड्डू खाने से बिगड़ गई। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई , जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चे घर के बगल नट बाबा पेड़ के पास खेल रहे थे, तभी जमीन पर रखा लड्डू जैसा मीठा पदार्थ को देख प्रसाद समझकर उठाकर खा लिया। लड्डू खाने के कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों को तुरंत स्थानीय निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। अन्य दोनों बच्चे का इलाज जारी है।

दो अन्य बच्चों की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत शिवाजी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस बीच, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद पीड़ित मां फूलमति देवी के साथ परिवार के लोग मृतक बच्ची के शव से लिपट कर फूट-फूट कर रो रही थी। गांव में बात फैलते पीड़ित के घर लोगों की भीड़ उमड़ा हुआ था।

रिपोर्टर रंजीत मिश्रा