जिसमें उन्होंने बताया कि पवन सिंह उनसे मिलना नहीं चाहते हैं. हालांकि, दोनों के बीच हो रहे इस विवाद के दौरान लोगों के बीच पावर स्टार की पहली पत्नी का जिक्र शुरू हो गया है, जिन्होंने शादी के एक साल के अंदर ही खुदकुशी कर ली थी.
अपनी पर्सनललाइफ को लेकर पवन सिंह सुर्खियों में हैं, उन्होंने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ पहली पत्नी का भी जिक्र किया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि अभी वाला शादी में उनका डिवोर्स होने वाला है. हालांकि, पहली पत्नी नीलम सिंह के बारे में बात करते हुए पवन सिंह काफी इमोशनल भी दिखे थे, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो तो देवी थी.
साल 2014 में हुई थी शादी
पवन सिंह की पहली शादी की बात करें, तो नीलम पवन सिंह के बड़े भाई की साली थीं, धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बड़ी और उन्होंने शादी कर ली थी. 1 दिसंबर, साल 2014 में पवन और नीलम ने शादी रचाई थी. शादी के सभी फंक्शन काफी धूमधाम से हुए थे.लेकिन, शादी के 1 साल के बाद ही साल 2015 में नीलम ने सुसाइड कर लिया था, ये खबर जब सामने आई थी, तो भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी हलचल मच गई थी.
क्या थी सुसाइड की वजह?
8 मार्च, 2015 को नीलम ने पवन सिंह के मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी. नीलम की डेथ के बाद उनकी बहन यानी पवन सिंह की भाभी ने इसकी वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पवन काम में काफी ज्यादा बिजी हो गए थे, जिसके चलते नीलम बहुत परेशान रहने लगी थीं. एक्टर अपनी पत्नी को वक्त कम दे पाते थे और देर रात घर आते थे, इन्हीं चीजों से परेशान होकर नीलम ने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया था.