त्रिवेणीगंज. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना की पुलिस ने बुधवार की दोपहर नगर परिषद क्षेत्र के बाजार स्थित चिलौनी नदी डायवर्सन किनारे छापेमारी कर 18 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है.
यह सिरप झाड़ियों में प्लास्टिक के थैले में छुपाकर रखी गई थी. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर छापेमारी कर 18 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद की. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 निवासी नीतीश कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.