श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर बाजार से बुधवार को बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोर को पुलिस ने पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार रामनगर बाजार के बजरंग बलि चौक पर कृष्णा पान भंडार के मालिक कृष्णा राय पिता जयकुमार राय बुधवार को बाइक बीआर-38/यू.7990 को दुकान के बगल में खड़ी कर चला गया.
थोड़ी देर बाद पुरैनी वार्ड संख्या आठ निवासी रंजीत पासवान पिता राजेंद्र पासवान व मंगरवारा वार्ड संख्या- 06 निवासी सुशील कुमार पिता अरुण साह ने बाइक चुरा लिया. पीड़ित ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सअनि प्रशांत कुमार को भेजा. इस दौरान पदाधिकारी द्वारा बैंक रोड व रामनगर-परमानंदपुर रोड की ओर अलग अलग घेराबंदी कर दिया. इस दौरान कररिया मोड़ स्थित बजरंग बलि चौक पर पुलिस ने जांच की. वहीं रामनगर बाजार से परमानंदपुर स्थित इमली गाछी चौक के समीप पता किया तो पता चला कि दो युवक बाइक से कररिया की ओर गया है. पुलिस ने बाइक सवार चोर का पीछा किया. इसी दौरान करिया बजरंग बलि चौक पर खड़ी पुलिस को देख बाइक चोर बाइक छोड़ भागने लगा ,जिसे पुलिस बल ने दबोच लिया.